Sunday, October 27, 2024
होमकविताडा मंजु गुप्ता के दोहों में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

डा मंजु गुप्ता के दोहों में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

योग दिवस पर हम सभी , कर लें मिल के योग ।
करता तन -मन स्वस्थ है , भागे सारे रोग ।1
रामदेव ने योग को , किया पुनः जीवंत ।
मोदी जी की कोशिशें , लायी रंग तुरंत ।2
संयुक्तराष्ट्र संघ ने , माना यह प्रस्ताव ।
अपनाने को योग का , सबको दिया सुझाव ।।3
योगासन को जो करे , सेहत मिले अपार ।
जीवन शैली में करे , सारी उम्र सुधार ।।4
खाली रख के पेट को , ‘ मंजू ‘करना योग ।
मिलता पूरा फायदा , नहीं फटकता रोग ।।5
योग करे है कम वजन , होता तनाव पस्त ।
करता सुस्ती दूर है , जीवन रहता मस्त ।।6
मानव करता नित्य जो , है सूर्य नमस्कार ।
बारह आसन का मिले , उसको लाभ अपार ।।7
करे लचीला देह को , देता ऊर्जा – शक्ति ।
तन -मन रखता स्वस्थ है , करें योग से भक्ति ।।8
बढ़े स्फूर्ति है योग से , तन – मन करता चुस्त।
मांसपेशियाँ हैं सभी , करता योग दुरुस्त ।9
प्रतिरोधक क्षमता बढ़े ,शरीर रहे जवान ।
पिघलाता चर्बी सदा , योग बना वरदान ।।10
दिनचर्या में योग को , शामिल करना आप ।
मिटे रोग नर के सभी , दूर करे संताप ।। 11
है यह सेहत के लिए , ईश्वर का वरदान ।
भाईचारा , ऐक्य का , देता पाठ जहान।।12
सूर्योदय से पूर्व उठ , करना योगाभ्यास ।
मिलती लंबी आयु है , बढ़े आत्मविश्वास ।।13
हैं चौरासी योनियों , जितने आसन योग ।
माने हम यम – नियम को , मिले फायदा लोग ।।14
सूर्य नमन से धूप दे, ड़ी विटामिन प्रचूर ।
रोग हड्डियों का करे , फ़ौरन चकनाचूर ।।15
लाता है ये संतुलन , काया बने निरोग ।
जीवन जीने की कला , करना हर जन योग ।।16

ध्यान धारणा से मिले ,खूब चित्त को शांति ।
होय सकारात्मक हिया, करो योग से क्रांति ।।17

करें शीतली भ्रामरी , है ये प्राणायाम।
रक्तचाप को कम करें , स्वस्थ मिलें परिणाम ।।18
हल्का करता देह को , पड़ता सही प्रभाव ।
अच्छा जीवन ये करे ,रहता दूर तनाव।।19
करता कपालभाँति जो , कब्ज करे है खत्म ।
रोग करे है भस्म ये, होता ईश तदात्म।।20

डा मंजु गुप्ता
एंकर , कवयित्री , सेवा निवृत्त शिक्षिका, मुख्याध्यापिका, साहित्यकार
19 द्वारका , प्लाट 31
सेक्टर 9 A
वाशी ,नवी मुंबई ।
पिनकोड – 4007 03
फोन 8080420533
[email protected]
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Latest