Wednesday, October 23, 2024
होमसाहित्यिक हलचलपुस्तक लोकार्पण (रिपोर्ट) - मानव जीवन में संवाद का महत्व

पुस्तक लोकार्पण (रिपोर्ट) – मानव जीवन में संवाद का महत्व

लोकप्रिय साहित्यकार ज्योत्सना सिंह के प्रथम उपन्यास ‘पन्नी’ का लोकार्पण 17-10-24 को ओमेक्स रेज़िडेंसी-2 के क्लब हाउस, लखनऊ में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री मीनू खरे जी रहीं। इस अवसर पर जाने माने लेखक, शायर श्री चन्द्रशेखर वर्मा, डाक्टर मधु चतुर्वेदी जी एवं श्री सुधीर मिश्र जी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।  श्री अरविंद कुमार सिंह, श्रीमती अलका प्रमोद, सुश्री विनीता मिश्रा एवं सुश्री पल्लवी राज जी, कविता गुप्ता ,नयनतारा और वंदना सिंह जी भी मौजूद रहे।

श्री चंद्रशेखर वर्मा ने पन्नी उपन्यास के बारे में बतलाते हुए कहा, ज्योत्सना जी की यह कृति उपन्यास के सभी तत्वों को सटीक रूप से हमारे समक्ष प्रस्तुत करता है| यह बेहद खुबसूरती से उपन्यास के साथ-साथ मानव जीवन में संवादों का महत्व समझाता है। सरल व सटीक भाषा का यह उपन्यास, पाठकों को साहित्य को पढने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

  1. पन्नी उपन्यास के लोकार्पण की रिपोर्ट पढ़ी । उपन्यास के लिए ज्योत्सना जी को बहुत-बहुत बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Latest