Thursday, September 19, 2024
होमलेखडॉ. दिलबागसिंह विर्क का लेख - महिला टी 20 विश्व कप में...

डॉ. दिलबागसिंह विर्क का लेख – महिला टी 20 विश्व कप में भारत की दावेदारी

महिलाओं का नौवां टी 20 विश्व कप 3 अक्टूबर से सयुंक्त अरब अमीरात में शुरू हो रहा है | विश्व कप का फ़ाइनल 20 अक्तूबर को दुबई में खेला जाएगा । अठारह दिन चलने वाले  इस विश्व कप में 10 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बाँटा गया है | पूरे टूर्नामेंट में कुल तेईस मैच खेले जाएँगे, जिनमें तीन नॉक आउट मुक़ाबले ( एक फ़ाइनल और दो सेमीफ़ाइनल ) और बीस ग्रुप स्टेज के मुक़ाबले शामिल हैं ।
भाग ले रही टीमें 
विश्व कप के ग्रुप ए में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें हैं, जबकि ग्रुप बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज़, बंगलादेश और स्कॉटलैंड की टीमें हैं । सभी टीमें अपने ग्रुप की अन्य चारों टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेंगी और प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफ़ाइनल में पहुँचेगी ।
विश्व कप विजेता टीमें 
आगर आज तक हुए आठ विश्व कप की बात की जाए तो आस्ट्रेलिया का दबदबा साफ़ दिखाई देता है । आठ में से छह बार आस्ट्रेलिया चैंपियन बनी, जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ की टीमें एक-एक बार विश्व कप जीत चुकी हैं । इंग्लैंड ने 2009 के अपने घरेलू मैदान पर खेले गए पहले विश्व कप को जीता, जबकि वेस्टइंडीज़ ने 2018 में भारत में आयोजित विश्व कप जीता । आस्ट्रेलिया ने  2010 में वेस्टइंडीज़ में आयोजित दूसरे विश्व कप, 2012 में श्रीलंका में आयोजित तीसरे विश्व कप और 2014 में बांग्लादेश में आयोजित चौथे विश्व कप को जीतकर  ख़िताब की हैट्रिक लगाई और इसके बाद अब भी वह 2018 में वेस्टइंडीज़ में आयोजित छठे विश्व कप, 2020 में अपने ही घर पर खेले गए सातवें विश्व कप और 2023 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए आठवें विश्व कप को जीतकर दूसरी बार ख़िताब की हैट्रिक पूरी की और वह इस बार लगातार चौथा ख़िताब जीतने का प्रयास करेगी । आस्ट्रेलिया की टीम दूसरे विश्व कप से लगातार फ़ाइनल खेलती आ रही है । 
विश्व कप में भारत 
विश्व कप में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय टीम भले ही आज तक ख़िताब नहीं जीत पाई, लेकिन उसका प्रदर्शन अच्छा ही कहा जा सकता है । भारतीय टीम 2020 में खेले गए सातवें विश्व कप में उपविजेता रही, पहले, दूसरे, छठे और आठवें विश्व कप में सेमीफ़ाइनल में पहुँची, जबकि तीसरे और चौथे विश्व कप में प्ले ऑफ़ तक खेली और पाँचवें विश्व कप में लीग स्टेज से  बाहर हो गई । पिछले तीन विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में पहुँचना बताता है कि पिछले छह – सात वर्ष से भारतीय टीम निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन जिस प्रकार बड़े मुक़ाबलों में पुरुष टीम लड़खड़ा जाती है, वैसी ही कहानी महिला क्रिकेट टीम के साथ भी घट रही है ।
नौवें विश्व कप हेतु भारतीय दल  
नौवें विश्व कप हेतु भारतीय दल की घोषणा हो चुकी है । हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तान हैं और स्मृति मधाना उपकप्तान । ऋचा घोष और यष्टिका भाटिया विकेटकीपर हैं । इसके अतिरिक्त शैफ़ाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमीमा रोड्रिग्स, पूजा वस्त्रकार, अरुंधती रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और संजना संजीवन को टीम में जगह मिली है, लेकिन यष्टिका और श्रेयंका का टीम के साथ जाना उनकी फ़िटनेस पर निर्भर करता है ।
ग्रुप स्तर पर मुक़ाबले 
ग्रुप स्तर पर भारतीय टीम को ज़बरदस्त टक्कर मिलने की संभावना है । भारतीय टीम अपना पहला मैच चार अक्तूबर को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दुबई में खेलेगी । न्यूज़ीलैंड की टीम इस समय चौथी रैंकिंग की टीम है । दोनों के बीच अब तक तेरह मुक़ाबले खेले गए हैं, जिनमें भारत ने चार में जीत हासिल की है और न्यूज़ीलैंड ने नौ में । इस प्रकार न्यूज़ीलैंड का पलड़ा भारी है, लेकिन भारतीय टीम के लिए राहत की बात है कि विश्व कप मुक़ाबलों में दोनों टीमें चार बार आमने – सामने हुई और दोनों ने दो-दो मैच जीते । भारतीय टीम 6 अक्तूबर को अपना दूसरा मैच दुबई में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेलेगी । पाकिस्तान की टीम पाँचों टीमों में सबसे कमजोर मानी जा सकती है। इस समय वह आठवीं रैंकिंग पर मौजूद है । भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए पंद्रह मैचों में से पाकिस्तान ने सिर्फ़ 3 में जीत हासिल की है, जबकि भारतीय टीम ने बारह मैच जीते हैं । विश्व कप के दौरान खेले गए सात मैचों में भारत पाकिस्तान से सिर्फ़ एक बार हारा है। इस प्रकार भारतीय टीम का पलड़ा भारी है, लेकिन पाकिस्तान  उल्टफेर करने की क्षमता रखती है ।  भारतीय टीम अपना तीसरा मैच भी दुबई में खेलेगी । 9 अक्तूबर को खेले जानेवाले इस मैच में भारतीय टीम का मुक़ाबला श्रीलंका से होगा । श्रीलंका की टीम भले ही सातवीं रैंकिंग की टीम हो लेकिन उसने हाल ही में एशिया कप के फ़ाइनल में भारत को हराया, ऐसे में विश्व कप में भी वह भारतीय टीम को टक्कर देगी । आज तक श्रीलंका के ख़िलाफ़ भारतीय टीम द्वारा खेले गए कुल मैचों की बात करें तो भारतीय टीम 25 में से 19 मैच जीती है और पाँच हारी है । एक मैच बेनतीज़ा रहा है । विश्व कप में खेले 5 मुक़ाबलों में श्रीलंका ने एक जीता है और भारतीय टीम ने चार । भारतीय टीम ग्रुप स्टेज का अपना अंतिम मैच 13 अक्तूबर को शारजाह में छह बार की विश्व विजेता और रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद आस्ट्रेलिया की टीम से खेलेगी । दोनों के बीच 34 मुक़ाबले खेले गए हैं, जिनमें से भारतीय टीम ने सिर्फ़ 8 जीते हैं, जबकि 25 में उसे हार मिली है । एक मैच बेनतीजा रहा है । विश्व कप के 7 मुक़ाबलों में भारतीय टीम सिर्फ़ एक जीत पाई है और छह में उसे हार मिली है।
भारतीय टीम की दावेदारी 
आई सी सी रैंकिंग में भारतीय टीम इस समय तीसरे स्थान पर बरकरार है । पिछले तीन विश्व कप से सेमीफ़ाइनल में पहुँच रही है, ऐसे में भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार है । नॉक आउट मैचों में दिन विशेष का प्रदर्शन महत्त्वपूर्ण होता है, लेकिन सेमीफ़ाइनल तक पहुँचने के लिए चार मैच हैं, ऐसे में भारतीय टीम के सेमीफ़ाइनल में पहुँचने की उम्मीद की जा सकती है, लेकिन इसके लिए उसे कम से कम तीन मैच जीतने होंगे । भारतीय टीम का हाल ही का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है । टीम भले ही एशिया कप के फ़ाइनल में हारीं लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उसने अच्छा खेल दिखाया । इससे पहले द. अफ़्रीका के ख़िलाफ़ घरेलू सीरिज़ में भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी । 
कैसे बनेगी टीम इंडिया चैंपियन 
विश्व कप में सभी टीमें मज़बूत हैं, ऐसे में सबसे पहले सेमीफ़ाइनल में पहुँचना एक चुनौती है और इसके बाद दोनों नॉकआउट मैच जीतना टेढ़ी खीर है । भारतीय टीम अगर विश्व चैंपियन बनना चाहती है तो उसे अपनी फ़ील्डिंग के स्तर को सुधारना होगा । कैच छोड़कर मैच नहीं जीते जाते । एशिया कप के फ़ाइनल में हार का कारण भी ख़राब फ़ील्डिंग ही था । अत: इस क्षेत्र में सुधार बेहद ज़रूरी है । इसके अतिरिक्त मज़बूत मानसिकता बहुत महत्त्वपूर्ण है । भारतीय टीम के पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी तो हैं, ज़रूरत है तो बड़े मैचों में सर्वश्रेष्ठ देने की । 
पुरुष टीम ने इस बार विश्व कप की ट्रॉफ़ी जीती है । क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि इस बार महिला टीम भी विश्व कप की ट्राफ़ी को भारत लेकर आएगी ।
डॉ. दिलबागसिंह विर्क
Email – [email protected]
Mo – 87085-46183, 95415-21947
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Latest