Sunday, September 8, 2024
होमग़ज़ल एवं गीतमनीष बादल की ग़ज़लें

मनीष बादल की ग़ज़लें

01.
उन्हीं के सिर पे नगीनों के ताज होते हैं
अलाहिदा ज़रा जिनके मिज़ाज होते हैं
ख़ुशी वहीं पे ठिकाना बना के रहती है
जहाँ पे ख़ून में रस्मों-रिवाज होते हैं
किसी के सामने जिनको कभी नहीं खोलें
हर एक दिल में कुछ ऐसे दराज होते हैं
अगर दो-चार क़दम उनसे ‘लीड’ ले लें हम
चिढ़े-चिढ़े से कई लोग आज होते हैं
सबब तनाव का ये ‘मूल ऋण’ नहीं होता
हाँ, ख़ुदकुशी की वजह बढ़ते ब्याज होते हैं
हँसी-ख़ुशी से जहाँ माँ-पिता रहें ‘बादल’
उन्हीं घरों में भरे ख़ूब अनाज होते हैं
02.
किसी की आँख है सूखी किसी में पानी है
युगों-युगों से ज़माने की ये कहानी है
हमारे दिल में रहेगा ये घाव मरने तक
हमें किसी ने दिया घाव ये ज़ुबानी है
हम उसको खींच, ज़मी पर उतार लाते हैं
जिसे कहे हैं सभी ख़्वाब आसमानी है
सलाम करिए सभी टूटते सितारों को
उस आसमाँ की ज़मीं पर यही निशानी है
तेरा निज़ाम है तू लूट ले ज़माने को
इसीलिए ही तुझे दी ये राजधानी है
चुरा रहा है मोबाइल पवित्र बचपन को
अभी से बच्चों पे चढ़ने लगी जवानी है
हम इसलिए तो किसी को समझ नहीं आते
हमारी सोच नई है, कहीं पुरानी है
हमें तभी तो वो ‘बादल’ पसन्द है इतना
तुनक-मिज़ाज है लेकिन वो ख़ानदानी है
03.
उदासी और हरदम की ग़मी अच्छी नहीं लगती
ज़माने में मुहब्बत की कमी अच्छी नहीं लगती
तुम आँसू आँख में रखना छुपा ज़ालिम ज़माने से
जहाँ इज़्ज़त न इनकी हो, नमी अच्छी नहीं लगती
तुम्हारा ख़ैरमक़दम है अगर दो साथ जीवन भर
इनायत यूँ किसी की मौसमी अच्छी नहीं लगती
जो बिछड़े राह में तुमसे भुलाना तुम नहीं उनको
कभी भी धूल यादों में जमी अच्छी नहीं लगती
तुम्हारी रूठने की ये अदा सीमा में अच्छी है
सुनो, ये हर समय की बरहमी अच्छी नहीं लगती
ख़मोशी ये न हो “बादल” किसी तूफ़ाँ के पहले की
यूँ हलचल इन फ़िज़ाओं में थमी अच्छी नहीं लगती
04.
पहुँचा तो है मेरी वो कहानी के आस-पास
यानी कि मेरी आँख के पानी के आस-पास
हर एक बात पर जो क़सम खा रहे हैं वो
उनकी कटी है झूठ-बयानी के आस-पास
ऐलान उसने कर दिया जब साठ का हुआ
तेवर अभी तलक है जवानी के आस-पास
राजा तो हमको दोस्तो लाचार-सा लगा
शतरंज का ये खेल है रानी के आस-पास
गीता के ज्ञान पढ़ के हमें बस यही लगा
प्यासा पहुँच गया है ज्यों पानी के आसपास
भटका करे है मन तो बुढ़ापे में बस यहीं
बचपन के इर्द-गिर्द, जवानी के आस-पास
हर एक शे’र में यूँ ‘तग़ज़्ज़ुल’ न खोजिए
पहुँची है मेरी बात म’आनी के आस-पास
‘बादल’ को रोकिए, वो ग़लत राह चल रहा
देखा वो जा रहा है ‘पुरानी’ के आस-पास
05.
चारागर भी दिखता है वो और कभी बेचारा भी
उम्मीदों से ज़िन्दा भी है उम्मीदों ने मारा भी
दौरे-हाज़िर में पढ़-लिख कर, घर में ख़ाली बैठा है
वो आँखों में चुभता भी है, वो आँखों का तारा भी
कब उसको है चैन मिला, वो कब ऐशो-आराम किया
अपनों से वो जब-जब जीता, अंदर-अंदर हारा भी
सोच हमारी तय करती है, इसको हम कहते हैं क्या
आँसू ख़ुशियों का है मीठा, मानो तो है ख़ारा भी
अपनी कमियाँ सोच-समझकर दुनिया के आगे रखना
हमने कुछ पर्दे में रक्खीं, कुछ को है स्वीकारा भी
क्या कहिए उसकी हस्ती को, एक पहेली है “बादल”
वो ही सबके दिल में रहता, वो ही है आवारा भी

मनीष बादल
भोपाल (मध्य प्रदेश)

मोबाइल – +91 88238 09990
RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

  1. मनीष जी आपकी सभी गजल बहुत अच्छी लगीं।
    वैसे तो पहली गजल पूरी ही बहुत अच्छी है, पर फिर भी
    कुछ शेर जो बहुत अच्छे लगे-
    1-

    किसी के सामने जिनको कभी नहीं खोलें
    हर एक दिल में कुछ ऐसे दराज होते हैं

    यह भी सही।

    अगर दो-चार क़दम उनसे ‘लीड’ ले लें हम
    चिढ़े-चिढ़े से कई लोग आज होते हैं

    यह सच्चाई है।

    सबब तनाव का ये ‘मूल ऋण’ नहीं होता
    हाँ, ख़ुदकुशी की वजह बढ़ते ब्याज होते हैं

    यह बड़ा सच है और जानलेवा भी।

    हँसी-ख़ुशी से जहाँ माँ-पिता रहें ‘बादल’
    उन्हीं घरों में भरे ख़ूब अनाज होते हैं।

    यह बड़ा प्यारा सच लगा।

    2-
    किसी की आँख है सूखी किसी में पानी है
    युगों-युगों से ज़माने की ये कहानी है

    बड़ा मार्मिक है और सच भी।

    हमारे दिल में रहेगा ये घाव मरने तक
    हमें किसी ने दिया घाव ये ज़ुबानी है

    शब्दों के घाव कभी नहीं भरते।

    तेरा निज़ाम है तू लूट ले ज़माने को
    इसीलिए ही तुझे दी ये राजधानी है

    यही धोखा तकलीफ देता है।

    चुरा रहा है मोबाइल पवित्र बचपन को
    अभी से बच्चों पे चढ़ने लगी जवानी है

    आज का सबसे बड़ा दुख किंतु सच भी।

    हम इसलिए तो किसी को समझ नहीं आते
    हमारी सोच नई है, कहीं पुरानी है

    वही तो।
    3-वैसे तो यह गजल अच्छी लगी लेकिन फिर भी कुछ शेर –

    उदासी और हरदम की ग़मी अच्छी नहीं लगती
    ज़माने में मुहब्बत की कमी अच्छी नहीं लगती

    यह तो सच है।

    तुम आँसू आँख में रखना छुपा ज़ालिम ज़माने से
    जहाँ इज़्ज़त न इनकी हो, नमी अच्छी नहीं लगती

    सही बात।

    जो बिछड़े राह में तुमसे भुलाना तुम नहीं उनको
    कभी भी धूल यादों में जमी अच्छी नहीं लगती

    यह याद रखने वाली बात है।

    4-

    गीता के ज्ञान पढ़ के हमें बस यही लगा
    प्यासा पहुँच गया है ज्यों पानी के आसपास

    सही जगह पहुंचे।
    5-आपकी यह गजल श्रेष्ठ लगी।मार्मिक भी।

    दौरे-हाज़िर में पढ़-लिख कर, घर में ख़ाली बैठा है
    वो आँखों में चुभता भी है, वो आँखों का तारा भी

    सबसे बड़ी पीड़ा।

    कब उसको है चैन मिला, वो कब ऐशो-आराम किया
    अपनों से वो जब-जब जीता, अंदर-अंदर हारा भी

    यह एक नम्बर है।

    सोच हमारी तय करती है, इसको हम कहते हैं क्या
    आँसू ख़ुशियों का है मीठा, मानो तो है ख़ारा भी

    क्या बात है!

    अपनी कमियाँ सोच-समझकर दुनिया के आगे रखना
    हमने कुछ पर्दे में रक्खीं, कुछ को है स्वीकारा भी

    यह ध्यान देने योग्य बात है।

    बेहतरीन गजलों के लिए आपका शुक्रिया बादल जी!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Latest