Tuesday, September 17, 2024
होमसाहित्यिक हलचललंदन में आयोजित हिन्दी युवा संगम

लंदन में आयोजित हिन्दी युवा संगम

कार्यक्रम के संयोजक डॉ ज्ञान शर्मा ने बताया की पूरे कार्यक्रम को कनिष्ठ वर्ग और वरिष्ठ वर्ग  में बाँटा गया। कनिष्ठ वर्ग की टीमों के नाम थे गंगा, यमुना और गोदावरी। वहीं वरिष्ठ वर्ग  के नाम प्राचीन शिक्षण संस्थानों पर नालंदा, तक्षशिला और विक्रमशिला। हर टीम में दो-दो युवाओं को रखा गया। इस तरह कुल बारह प्रतिभागियों ने कार्यक्रम को अपनी प्रस्तुतियों से सुंदर और भव्य बना दिया। 
कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री आशीष मिश्रा ने युवा इशिका पांडेय ने किया। 
एक स्वतंत्र निर्णायक मंडल ने बहुत ही बारीक़ी से विभिन्न कारकों के आधार पर सभी युवाओं की प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया। 
प्रख्यात साहित्यकार श्री तेजेंद्र शर्मा जी, अरुणा अजितसारिया जी, शिखा वार्ष्णेय जी और परवीन रानी जी ने जूरी की भूमिका निभाई।
निर्णायक मंडल ने कनिष्ठ वर्ग (१४-१५ वर्ष) के छः प्रतियोगियों में से प्रथम स्थान वेदिका गुप्ता को और द्वितीय स्थान मान्या मिश्रा को घोषित किया। अन्य प्रतिभागी शाश्वती राव, निहिर गुप्ता, शिवांश ठाकुर और ओजस्वी बैनर्जी रहे।
वहीं वरिष्ठ वर्ग (२१-२५ वर्ष) के छः प्रतियोगियों में से प्रथम स्थान हैदी पाठक को प्राप्त हुआ और द्वितीय स्थान पूर्विका सिंह को प्राप्त हुआ। अन्य प्रतिभागी तुषार कुमार, मोहित शर्मा, रवि शंकर विश्वकर्मा और समर्थ शर्मा रहे।
सभी प्रतिभागियों को एक प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी के अलावा अन्य पुरूस्कारों से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद श्री वीरेन्द्र शर्मा जी एवं श्री तेजेंद्र शर्मा जी ने संगम संस्था द्वारा आयोजित ऐसे युवा केंद्रित कार्यक्रमों की भरपूर सराहना की। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में परीक्षक श्रीमती अरुणा अजीतसरीया जी ने सभी प्रतिभागियों की गुणवत्ता एवं विविधता की प्रसंशा की।
कार्यक्रम में भारतीय उच्चतोग से मिनिस्टर इकोनॉमिक्स निधिमणि त्रिपाठी जी एवं पूर्व कमिश्नर व साहित्यकार संगीता गुप्ता जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
ब्रिटेन के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने कार्यक्रम में अपना पूर्ण सहयोग दिया और अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की भव्यता में विस्तार दिया। कार्यक्रम को ब्रिटेन की अन्य संस्थाएँ जैसे कथा यूके, IDUK से हिरदेशगुप्ता, आलोक गुप्ता, अजय मुरुड़कर, UPCA से मधुरेश मिश्रा, मध्यप्रदेश एसोसिएशन यूके से विनायक जी, आदित्य प्रताप सिंह, अंतरराष्ट्रीय कवि संगम, बिहारी कनेक्ट से उद्देश्वर सिंह, गुरुकुल यूके, Phoenix से राज रावत, राजस्थान एसोसिएशन से हरेंद्र सिंह, आलोकशर्मा, श्री जगन्नाथ सोसाइटी से सुकान्त साहू, IIW से रशमी मिश्रा औरअंजू नारंग, के अलावा महे टिलट सिद्दीकी, डॉ दिनेश सारस्वत, शशिपटेल, तरुण गुलाटी, जलाराम कैटरर – रिकुल पटेल, सिटी स्वीट, lemfi से अभिनव पाठक, उत्तम कुमार, AAIS से डॉ सान्या शर्मा, संदीप दीवान, अंकित बोहरे, पवन शर्मा आदि का सहयोग मिला।
श्रोताओं का उत्साह सभागार में गूँजती तालियों से उत्सव में बदलता गया। लोग सभी प्रतिभागियों को सधे मन से सुनते रहे। आयोजक संस्था “संगम” के अन्य सदस्यों जैसे संतोष पांडेय, योगेश पांडेय, आशीष मिश्रा, चंदा झा, स्मिता पांडेय, जितेंद्र गुप्ता और राजेश विश्वकर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में बेजोड़ मेहनत की।
कार्यक्रम में धन्यवाद प्रस्ताव डिप्टी मेयर परवीन रानी जी ने प्रेषित किया। डॉ ज्ञान शर्मा जी ने हिन्दी के लिए ऐसे कार्यक्रम करते रहने के अपने संकल्प को पुनः दोहराया।
आशीष मिश्रा, ज्ञान शर्मा 
संगम, ब्रिटेन


RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

  1. लंदन में आयोजित हिन्दी युवा संगम कार्यक्रम को पढ़कर हिंदी के प्रति वहाँ की जागरूकता के बारे में समझ में आया। किशोर वय के बच्चे भी अगर इतने सक्रिय हैं तो यह बहुत अच्छी बात है। अपने यहाँ तो ऐसे बच्चे ढूँढने पड़ते हैं।
    हमने देखा कई समूह हैं वहाँ! मध्य प्रदेश एसोसिएशन यूके भी है। अच्छा लगा।
    कार्यक्रम की सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाइयाँ

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Latest