Sunday, September 8, 2024
होमकवितादलजीत गगन की कविता - ऐ नदी तुम कितनी महान हो

दलजीत गगन की कविता – ऐ नदी तुम कितनी महान हो

ऐ नदी तुम कितनी महान हो…
कैसे सहती हो इतनी पीड़ा! 
कहां ऊंचे पहाड़ों से निकलती
ऊबड़-खाबड़ रास्तों से बहती
पत्थरों के बीच से बचती, टकराती
दिन रात बहती रहती हो
अपने ही में मगन।
विशाल समुंदर में मिल कर
खो देती हो… अपना अस्तित्व!
कितना समर्पण है तुझ में
बहती रहती हो
चुपचाप
बिना किसी को कुछ कहे।
दुख और सुख
जीवन के दो पहलू
जैसे रात के बाद
दिन को आना ही है।
अंधेरी रात के बाद
जब होता है दिन का उजाला
सूरज की किरणों की रोशनी
देती है… जीने का नया मकसद! 
जीवन का एक-एक पल
जीना चाहती हूं
तुम्हारी तरह…
मिल जाना चाहती हूं
अपने समुंदर में
एक समर्पण की तरह!
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Latest